Explore

Search
Close this search box.

Search

23 January 2025 12:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

“आभास महासंघ” के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

31 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। 26 नवंबर को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में तहसील कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलगदहिया (धोवियन पुरवा) में आभास महासंघ ( मिशन 24 कैरेट) के तत्वावधान में एक सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति का भारतीय राष्ट्रवादी व सांस्कृतिक आंदोलन का जाति तोड़ो समाज जोड़ो आंदोलन के तहत 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया l

प्रतियोगिता में कुल 84 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि इंजीनियर रामचरन जी द्वारा 2000 रूपए का सहयोग किया गया । 

जिसमें राजमणि चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसको मुख्य अतिथि इंजीनियर रामचरन जी द्वारा 1000 रूपए व सील्ड, शुभम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसको विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर पटेल जी ने 500 रुपए व सील्ड व संयुक्त रूप से कौशल पाल व अंशिता जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जिनको विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र कुमार जी 250+ 250 रूपए व सील्ड देकर सम्मानित किया। 10वे स्थान तक लाने वाले बच्चों को मुख्य वक्ता का. अमित यादव व तमाम अतिथियों द्वारा पेन देकर सम्मानित किया है।

आभास महासंघ चित्रकूट द्वारा लगाए गए इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व तमाम अतिथियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनारायण पटेल व कार्यक्रम उद्घाटन डॉ ज्ञानचंद बौद्ध व कार्यक्रम संचालन का काम संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर रामचरन जी ने कहा कि समाज में फैली ऊंच नीच की खाई को हमें भरना पड़ेगा, भारतीय समाज में कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी एक समान हैं, संविधान किसी भी व्यक्ति के साथ अश्पृश्यता करने की आजादी नहीं देता, अगर कोई भेदभाव छुवाछूत करता है तो वह संविधान के मुताबिक सजा का भागी होगा, इसलिए आप सभी को हर क्षेत्र में आगे बढ़े, भारतीय संविधान आपको आजादी देता है।

वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्याम सुन्दर पटेल जी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति के ऊपर कभी अत्याचार नहीं होता इसलिए भारतीय समाज को अधिक से अधिक शिक्षित होने की आवश्यकता है, शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठा पाता है और एक शिक्षित व्यक्ति को सदैव सम्मान दिया जाता है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा, इसलिए आप सभी लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करें।

कार्यक्रम में का. अमित यादव एड, विनय पाल एड, एड त्रिभुवन यादव, एड विनोद पाल, एड प्रभाकर चौधरी, एड, रमेश कुमार पूर्व प्रधान कोलगदहिया, एड आशीष कुमार यादव, कुशल चौधरी, राहुल अम्बेडकर, कोमल भारतीय,दीपक भारतीय,बबलू कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, गोलू अम्बेडकर ,अलोक बौद्ध, महेंद्र सिंह पटेल, आरके मूलनिवासी, गया प्रसाद बौद्ध, विशम्भरनाथ कबीर, कुलदीप सिंह पटेल,अजय बाल्मीकि, अनिल वर्मा, रजनू गौतम, अनिल कुमार, शिवशहाय पाल, अजय त्यागी जी, दिनेश कुमार आर्टिस्ट , बुद्धराज मास्टर जी, भैंरों प्रसाद, रघुराम वर्मा, रघुवर दयाल सहित तमाम वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में 5 सकैडा ग्रामीण , महिलाएं बच्चे मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़