आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इस बार अशोक गहलोत के 26 में से केवल 7 मंत्री ऐसे हैं, जिनके चुनावी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। शेष मंत्रियों के इलाकों में वोटिंग प्रतिशत घटा है। जिन 7 मंत्रियों के इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, इसके पीछे अलग अलग तर्क दिए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस की गारंटियों पर लोगों ने भरोसा किया है, जिसकी वजह से वोटिंग बढ़ी है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा है, जो वोटिंग के जरिए जाहिर किया गया। सच क्या है इसका जवाब तो अब मतगणना के दिन 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। लेकिन, इसके पहले जानते हैं ये सात मंत्री कौन हैं
परसादी लाल मीणा
परसादी लाल मीणा: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा लालसोट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे। लालसोट में वर्ष 2018 में 76.97 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 77.14 फीसदी मतदान हुआ है।
रामलाल जाट
रामलाल जाट: राजस्व मंत्री रामलाल जाट भीलवाड़ा के मांडल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे। मांडल में वर्ष 2018 में 77.61 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस बार 2023 में 81.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
रमेश मीणा
रमेश मीणा: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे। सपोटरा में वर्ष 2018 के चुनाव में 68.49 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 2023 में 70.21 फीसदी मतदान हुआ। प्रताप सिंह खाचरियावास
प्रताप सिंह खाचरियावास: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर शहर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे। सिविल लाइंस में वर्ष 2018 में 69.41 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 2023 में 69.96 फीसदी मतदान हुआ।
भजनलाल जाटव
भजनलाल जाटव: सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे। वैर में वर्ष 2018 में 67.31 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस साल 2023 में 68.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
गोविंद राम मेघवाल
गोविंद राम मेघवाल: आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से चुनाव मैदान में थे। खाजूवाला में वर्ष 2018 में 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 2023 में 74.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
बृजेंद्र सिंह ओला
बृजेंद्र सिंह ओला: परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं से चुनाव मैदान में थे। झुंझुनूं में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 70.18 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस बार 2023 में 70.67 फीसदी मतदान हुआ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."