Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैडम पति को साथ लेकर पहुंचती है विद्यालय, मोबाइल और गुफ्तगू करने में बीत जाता है सारा दिन, बच्चों के जिम्मे खुद ही खुद की पढ़ाई

42 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी भी खूब देखने को मिल रही है। शिक्षक व शिक्षिकाएं पाठन कार्य छोड़कर मोबाइल चलाने व गुफ्तगू करने में ज्यादा समय बिताते हैं व पाठन कार्य विद्यालय के ही छात्रों से कराते हैं जिसके कारण यह छात्र छात्राएं आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट करते हैं l

ऐसा ही एक मामला सामने आया है सदर ब्लाक कर्वी के कंपोजिट विद्यालय तरांव की सहायक अध्यापिका का l

सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत तरांव निवासी संगीता देवी पत्नी लवलेश कुमार ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी पुत्री राखी देवी कंपोजिट विद्यालय तरांव में कक्षा 4की छात्रा है दिनांक 22/11/2023को दोपहर करीब दो बजे मेरी पुत्री राखी को विद्यालय के कक्षा 8के छात्र सुभाशीष उपाध्याय द्वारा मारपीट की गई l

पीड़ित छात्रा राखी देवी रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां से पूरी बात बताई कि हमारी कक्षाध्यापिका रागिनी मैडम ने सुभाशीष उपाध्याय को हमारी कक्षा में पढ़ाने के लिए नियुक्त कर रखा है जो आए दिन छात्र छात्राओं से मारपीट करता रहता है पीड़ित छात्रा राखी ने बताया कि शुभाशीष उपाध्याय द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और जब इस मारपीट की बात रागिनी मैडम से बताई तो वह भी डांट लगाते हुए कक्षा में बैठा दिया l वहीं पीड़ित छात्रा राखी ने बताया कि रागिनी मैडम कभी पढ़ाती नहीं है विद्यालय के ही छात्रों को पढ़ाने के लिए तैनात कर देती हैं व खुद अपने पति के साथ दिनभर गुफ्तगू करती रहती हैं व मोबाइल चलाती रहती हैं व कभी कभी अपने पति को पढ़ाने के लिए कह देती हैं तो वह कक्षा में पढ़ाते हैं l

पीड़ित छात्रा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं अपनी पुत्री राखी के साथ की गई मारपीट के बारे में जानकारी करने के लिए विद्यालय पहुंची व रागिनी मैडम से बात की रागिनी मैडम ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि तुम्हें जहां जाना है जाओ और मेरी शिकायत करदो मेरा कुछ नहीं होने वाला है पीड़ित छात्रा राखी की मां ने यह भी बताया कि विद्यालय में ऐसे कई बार हो चुका है जिसमें विद्यालय के ही छात्रों द्वारा पढ़ाया जाता है और मारपीट की जाती है जिससे विद्यालय में अनुशासन नहीं है व शिक्षा का स्तर गिर रहा है l

ग्रामीणों के अनुसार कंपोजिट विद्यालय तरांव में तैनात सहायक अध्यापिका रागिनी मैडम अपने पति अरविंद के साथ प्रतिदिन विद्यालय पहुंचती हैं और दिन भर मोबाइल फोन चलाना व पति के साथ बैठकर गुफ्तगू करना आदत बन गई है व शिक्षण कार्य नहीं करती हैं विद्यालय में रागिनी मैडम की तैनाती है लेकिन उनका पति अरविंद दिन भर विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य बाधित करता है l

सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि कंपोजिट विद्यालय तरांव में रागिनी मैडम सहायक अध्यापिका हैं और उनका पति अरविंद दिनभर विद्यालय में मौजूद रहता है व दोनों पति पत्नी कभी मोबाइल फोन चलाते हैं तो कभी आपस में गुफ्तगू करते हुए नजर आते हैं लेकिन दिनभर फ़ोन और गुफ्तगू में समय बिताने वाली अध्यापिका को वेतन शिक्षण कार्य का दिया जा रहा है या फिर मोबाइल चलाने व गुफ्तगू करने का वेतन दिया जा रहा है उपरोक्त मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पर सुधार हो सके l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़