Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:24 am

UP में चल रही हैं 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें ; पूर्वांचल को मिली नई ट्रेन की सौगात

82 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच साप्ताहिक नई गाड़ी का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुये वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी रेलवे को देश के विकास की एक बड़ी कड़ी मानते हैं। इसी अनुरूप रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसके लिये रेलवे में निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके फलस्वरूप नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे है।

रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में यूपी में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास के लिये बजट में 17507 करोड़ का आवंटन किया गया जो वर्ष 2009-14 के औसत बजट आवंटन 1109 करोड़ रूपये से लगभग 16 गुना अधिक है। इस समय उत्तर प्रदेश में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी 50 वर्षों की आवागमन संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए 156 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मऊ जं. स्टेशन भी सम्मिलित है। इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। रेलमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। मऊ जं. स्टेशन के पुनर्विकास की डिजाइन तैयार की जा चुकी है।

नई ट्रेन के उपहार से लोगों की बड़ी मांग हुई पूरीः विकास मंत्री

इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भारतीय रेल सिर्फ सामान और यात्री ढोने का साधन नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा ड्राइवर है। रेल मंत्री के नेतृत्व में रेलवे के आधुनिकीकरण और सुद्दढ़ीकरण पर तेजी से कार्य हो रहा है। आज 5200 किमी प्रतिदिन रेल की पटरी बिछाई जा रही है। नई तकनीकी के प्रयोग से पहले की अपेक्षा रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है। रेल मंत्रालय द्वारा आज पूर्वान्चल के लोगों के लिए नई ट्रेन का जो उपहार दिया गया, उससे लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। पहले यहां के लोगों को मुंबई जाने में काफी समस्याएं आती थी और अब सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."