इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में हुई हिंसा में मारे सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे ने घटना के 10 दिन बाद भी आरोपियों का घर न गिराए जाने पर नाराजगी जताई है। देवेश ने कहा है कि 13 को हमारे पिता का श्राद्ध है। उसके पहले अगर प्रेमचंद यादव समेत अन्य आरोपियों का घर नहीं गिराया गया तो हम पिता का श्राद्ध नहीं मनायेंगे। देवेश ने कहा है कि यह घटना अगर प्रशासन के किसी व्यक्ति के साथ हुई होती तब उनकी समझ में आता।
सरकारी जमीन पर बना है प्रेमचंद का मकान
फतेहपुर गांव में हुई हिंसा के पहले ही सत्य प्रकाश दुबे ने प्रेमचंद यादव समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जा करने की शिकायत की थी। इस घटना के बाद आरोपियों पर सख्ती करते हुए प्रशासन ने प्रेमचंद यादव समेत अन्य आरोपियों के घरों की पैमाइश कराई तो प्रेमचंद यादव समेत तीन लोगों का घर सरकारी जमीन पर पाया गया।
तहसील कोर्ट ने सभी को बेदखली की नोटिस भी जारी कर दिया। इसको लेकर देवेश ने नाराजगी जताई है। देवेश ने मीडिया से कहा है कि 13 अक्टूबर को हमारे पिता का श्राद्ध है। अगर प्रेमचंद यादव समेत अन्य आरोपियों की मकान उसके पहले नहीं गिराई गई तो हम अपने पिता व अन्य परिजनों का श्राद्ध नहीं मनायेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."