दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: मॉल से ड्यूटी के बाद अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रही युवती को पहले 4 बदमाशों ने रोककर लूटपाट की, इसके बाद चारों ने युवती से गैंगरेप भी किया। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ऐक्शन देख युवती का भरोसा बढ़ा तो उसने अगले दिन गैंगरेप की बात बताई।
एडीसीपी (साउथ) अंकिता शर्मा ने गुरुवार को बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे की तलाश जारी है। युवती ने मैजिस्ट्रेट के सामने बयान में भी रेप की बात बताई है।
पुलिस ने बताया कि बीते रविवार 17 सितंबर को रात 9:30 बजे डायल-112 पर एक महिला कॉलर ने बताया कि सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में 3-4 बदमाशों ने उसे और उसके दोस्त को पीटकर मोबाइल लूट लिया। बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने जोर-शोर से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ऐक्शन से युवती का भरोसा बढ़ा तो अगले दिन उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ चारों युवकों ने रेप भी किया था।
इसके बाद एफआईआर में रेप की धाराएं बढ़ाकर युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में युवती से रेप की पुष्टि हुई। मजिस्ट्रेट के सामने बयान में भी युवती ने रेप की बात बताई है। पुलिस ने चार में तीन आरोपित देवीदीन, अभिषेक और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। देवीदीन के पास लूट का मोबाइल, संदीप के पास युवती का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज और अभिषेक के पास भी कुछ कागजात मिले। चौथे आरोपित मनोज की तलाश जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."