इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिले में एक युवक को देर रात प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर जाना खतरनाक हो गया। कमरे में आहट सुन जब युवती के परिवार वालों ने कमरा खुलवाया तो अंदर युवक और लड़की को देख सन्न्न रह गए, अक्रोश में आकर परिजनों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया। इस समय युवक गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती है।
युवक को लड़की के कमरे में देख परिजनो ने पीटा
जानकारी के मुताबिक जिले के मइल थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बुधवार की रात में पड़ोस के गांव में अपनी प्रेमिका के बुलावे पर रात में मिलने गया था। इसकी जानकारी प्रेमिका के घरवालों को हो गई। परिवार वालों ने कथित प्रेमी को पकड़ कर धुनाई कर दी।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
3 लोगों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज
सूचना पर पहुंची मइल पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर इलाज के लिए भेजवाया। जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखकर देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र युवती के बुलाने पर गया था। थानाध्यक्ष मईल गोरखनाथ सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ जानलेवा हमला का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."