देवरियाभाटपार रानी

भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर देवेंद्र प्रताप मिश्र हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, भाटपाररानी। मदन मोहन मालवीय संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है जो सेवा में आया है उसे एक दिन सेवा से निवृत्त होना है, किंतु प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप मिश्र संस्थान के अभिन्न अंग है, उनकी निवृत्ति सेवा से गई हैं जबकि संस्थान के अभिन्न सदस्य के रूप में आजीवन बनें रहेंगे।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

उक्त बातें श्री सिंह बुधवार को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर देवेंद्र प्रताप मिश्र के सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे उन्होंने कहा कि मेरे प्रबंधकत्व काल में प्रोफ़ेसर मिश्र प्राचार्य का कार्यभार संभाले हुए थे।

श्री मिश्र अपने प्रशासनिक दायित्वों को पूर्ण करने के साथ-साथ शिक्षण कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।एक कुशल शिक्षक के सारे गुण उनके भीतर मौजूद रहे हैं।उनका 42 वर्षों का सेवा इस संस्थान के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा हैं। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि मुझे आयोग से चयनित होने के बाद प्रोफ़ेसर मित्र ने मालवीय संस्थान में योगदान करने के लिए प्रेरित किया यहां आने के बाद मुझे पता चला कि संस्थान के प्रबंधक, शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मी सभी अच्छे हैं।

संस्थान के संरक्षक डॉक्टर पवन कुमार राय ने कहां कि अध्यापक न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करके अपने दायित्वत से मुक्ति पा लेता है वरन वह मानव सृजन का सर्वश्रेष्ठ अपने को सिल्की सिद्ध करता है। ये सब गुण प्रोफ़ेसर मिश्र में मौजूद है। प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप मिश्र के लिए यह बड़ा ही भाव क्षण था, उन्होंने प्राध्यापक ,कर्णिक व कर्मी बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।

संस्थान के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का वचन दिया इस दौरान प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ अंशुमान सिंह ,डॉ रणजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार पांडेय,डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र, डॉ अवनीत सिंह, डॉ महेंद्र मिश्र, डॉ एसके पाठक, डॉक्टर अमीर लाल, डॉक्टर कनक लता, डॉक्टर प्रवीण प्रजापति, डॉक्टर शिव शंकर प्रजापति, डॉक्टर सौरभ पाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डॉक्टर अजय सिंह, डॉ रवि सिंह ,डॉक्टर अरुण कुमार गुप्त, डॉ अभिमन्यु पांडेय,शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही, शिवप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: