Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

“न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगी” ; काजल निषाद ने दी धमकी तो अखिलेश ने की मांग…..

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही मतगणना के दौरान कुल पड़े मत से अधिक मतों की गणना का आरोप लगाकर, समाजवादी पार्टी ने मतगणना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव इस मतगणना में करीब 70 हजार वोट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी, काजल निषाद से चुनाव जीत रहे थे लेकिन, इस दौरान कुल मतों की गणना जब हुई तो करीब 3 लाख 62 हजार 895 पड़े मतों के सापेक्ष सवा चार लाख से अधिक मतों की काउंटिंग की बात सामने आई। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के एजेंट और प्रत्याशी काजल निषाद समेत लोगों ने, अधिकारियों पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

अखिलेश बोले- कराई जाए रिकाउंटिंग

वहीं पूरे मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।

रिकाउंटिंग की मांग को चुनाव आयोग ने किया निरस्त

सपा महापौर प्रत्याशी काजल निषाद रिकाउंटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा। निर्वाचन आयोग ने रिकाउंटिंग के आदेश को किया निरस्त कर दिया। अधिकारियों ने इसे टेक्निकल त्रुटि बताते हुए काजल निषाद को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन, वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा यह गणना निश्चित रूप से धांधली की ओर ही इशारा करता है। आखिरकार साढ़े तीन लाख से अधिक पड़े मत के बाद, गणना सवा चार लाख मतों की कैसे हो गई। वह आरओ, एआरओ और प्रेक्षक के बीच खड़े होकर हंगामा करने लगी।

इस बीच उनके एजेंट और समर्थकों ने भी हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने उनके ऊपर दबाव बनाते हुए उन्हें मतगणना स्थल से बाहर धकेलना शुरू कर दिया। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। खुद काजल निषाद ने मोर्चा संभाला और अधिकारियों के ऊपर हमलावर हो गई। उन्होंने कहा कि अगर पुन: मतगणना नहीं हुई और यह धांधली जो की गई है, वह पारदर्शी तरीके से सामने नहीं लाई गई तो वह इसी स्थान पर आत्मदाह कर लेंगी।

काजल का कहना था कि मैं शुरू से ही प्रशासन और चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर विश्वास करके चल रहे थे लेकिन अब जब इस तरह की बातें सामने आ रही हैं तो सारे निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठना लाजमी है।

भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के काजल निषाद को 70885 मतों से पराजित कर मेयर पद पर जीत हासिल की। बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव को कुल 180638 मत मिले। वहीं सपा की काजल निषाद को 119753 मत मिले।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़