दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
…ऊपर जो हेडिंग में लिखा ऐलान आप पढ़ रहे हैं, ये पाकिस्तान की धमकी नहीं थी, ये धमकी थी पंजाबी के उस गैंगस्टर की जो पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ मोहरा बन चुका था। जो कनाडा में रहकर देश में दहशत फैलाने चाल चल रहा था। वो था तो पंजाब का गैंगस्टर, लेकिन आतंकवाद से उसके तार जुड़ चुके थे। पाकिस्तान के हाथों वो अपने ही देश के लोगों को मरवाना चाह रहा था। जी हां लखबीर सिंह उर्फ लांडा, जो मोहाली में पिछले साल मई में हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड था।
कौन है लखबीर सिंह उर्फ लांडा?
34 साल का लखबीर सिंह लांडा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। पहले लोकल गुंडा बना। पंजाब के कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट, अवैध हथियार रखने, ड्रग तस्करी जैसे केस दर्ज थे। लोकल गुंडों की मदद से उसने तरनतारन में अपना गैंग तैयार कर लिया था। लांडा के गैंग ने इलाके की पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। धीरे-धीरे लांडा के कॉन्टेक्ट बढ़ने लगे। इसकी दोस्ती खालिस्तानी समर्थक हरविंद सिंह रिंडा से हुई। दरअसल रिंडा भी तरनतारन का ही रहने वाला है। रिंडा के करीब आने के बाद साल 2017 में लांडा कनाडा फरार हो गया।
कनाडा में रहकर भारत में फैला रहा है दहशत
कनाडा में रहकर ही खालिस्तानी नेताओं के संपर्क में आया। इसने विदेश में रहकर भी एक संगठित गैंग तैयार किया, जो इसके कहने पर पंजाब में हत्याएं, किडनैपिंग और दूसरे काम करवाता रहता। लांडा के कनाडा भाग जाने के बाद भी पंजाब में हुई कई किडैनैपिंग और फिरौती की घटनाओं में इसका गैंग का नाम आता रहा। हजारों किलोमीटर दूर होने के बावजूद ये पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था।
मोहाली बम धमाके का मास्टर माइंड है लांडा
6 मई 2022 के दिन मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस के हेड क्वार्टर के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ। बलास्ट में जो चीजों का इस्तेमाल हुआ उससे साफ था कि आतंकी हमला था। जांच शुरू हुई तो पता चला कि ये पाकिस्तान के कहने पर लखबीर सिंह उर्फ लांडा ने करवाया है। आईएसआई के लोग कनाडा में लांडा से मिले और प्लानिंग हुई देश में बम धमाके की। अपने गैंग के लोगों से ही लांडा ने ब्लास्ट करवाया।
पाकिस्तान के कहने पर फैला रहा है दहशत
दरअसल कनाडा जाने के बाद लांडा आईएसआई के लिए काम करने लगा। वो पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से देश में हथियार सप्लाई करवाता था। ड्रोन की मदद से सीमा के इस पार हथियार आते। इन हथियारों को देश में दहशत फैलाने के लिए गैंगस्टर इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बदले में हवाला के जरिए लांडा को मोटी रकम भेजी जाती। सालों से इसी तरह ये गैंगस्टर विदेश में रहकर आतंक फैलाने का काम कर रहा है।
4 के बदले 40 मारने की दी थी धमकी
इसके माता-पिता और भाई आज भी पंजाब में ही रहते हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनका अब इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन कुछ साल पहले इसने खत लिखकर पंजाब पुलिस को धमकी दी थी। इसने लिखा था कि अगर इसके परिवार को परेशान किया जाएगा तो ये देश में 4 लोगों के बदले 40 लोगों को मरवा देगा।
वैसे तो पुलिस मोहाली बलास्ट के बाद ही इसके सुराग खोजने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अब एनआईए पंजाब के उन गैंगस्टर पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाह रही है जो पाकिस्तान की मदद से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इंटरपोल की कोशिश है कि इन गैंगस्टर का जल्द से जल्द प्रत्यर्पण हो।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."