नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद । थाना मठसेना पुलिस टीम के द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया जा रहा शास्त्रों में अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के सकुशल नेतृत्व में थाना मठ सेना पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जमुना के बेहड़ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
राजेंद्र सिंह पुत्र रेवती सिंह निवासी अगुरु पुरा थाना मठ सेना भगवान दास पुत्र लोटन सिंह निवासी अगुरु पुरा थाना इन दोनों अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों एवं भारी मात्रा में अवैध बने आत्माओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का अनावरण किया गया। विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए इन दोनों शातिर अपराधियों को जेल भेजा गया। वहीं पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इनके दो साथी चेतराम पुत्र भगवानदास ग्राम अगरूपुरा थाना मठसेना अजय सिंह और पांचवा पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम अगरूपुरा पुलिस गिरफ्त से फरार हैं जिनको पुलिस की तलाश है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."