Tonkराजस्थान

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना बनी आम जन का सहारा

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
IMG_COM_20240508_1009_02_1332
IMG_COM_20240508_1009_01_9481

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

ककोड़. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना एक बार फिर एक गरीब परिवार का सहारा बन बेटी के विवाह में मददगार बनी है.

ककोड़ ग्राम निवासी केलासी प्रजापत पत्नी कजोड़ प्रजापत की कुछ महीनो पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गई थी . उसने अपने बैंक अकाउंट से प्रधानमंत्री जीवन योजना को जोड़ रखा था बैंक के द्वारा उसके क्लेम की कार्यवाही पूर्ण कर जब उसकी बेटी के विवाह में उसके परिवारजनों को क्लेम राशि 2 लाख का चेक सौपा गया तो उसके पति और पुत्र की आंखे नम हो उठी.

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

उन्होंने कहा कि इस योजना में मिली राशि से मेरी बेटी की शादी में मुझे बहुत बड़ा सहारा मिला है.

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक भवानी सिंह ने वहा उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना चलाई जा रही हे इसमें 436 रुपए के प्रीमियम जमा कराने पर 2 लाख बीमा होता हे जो खाता धारक की आकस्मिक मृत्यु पर परिवार जनों को दिया जाता हे .सहायक शाखा प्रबंधक हर्षिता ने जहा वित्तीय लेने देन में चल रहे साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही ट्रेलर राजेश शर्मा ने बैंक की बचत योजनाओं और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया इस अवसर पर बैंक मित्र नवलकिशोर शर्मा बैंक कार्मिक राहुल मितल, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close