Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

13 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधायक डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खुद के भीतर अपनी संभावनाएं तलाशने की कोशिश करें, नेहरू युवा केन्द्र व उनकी पूरी टीम तो प्रयास कर रही है। संभावनाएं अपरंपार है और आपसे हमे ही नहीं आपके पूरे परिवार, देश व समाज की बहुत ही अपेक्षाएं हैं। हमे विश्वास है कि जब नेहरू युवा केन्द्र से प्रशिक्षित हो कर जायेंगे तो आप केवल तकनीकी व शैक्षणिक तौर पर प्रशिक्षित नहीं होंगे अपितु संस्कार युक्त जानकारी एवं व्यवहार से प्रशिक्षित हो कर जायेगे।

संघर्ष ही जीवन का मूलमंत्र है, पत्थर भी हथौड़े की मार खाने के बाद ही देव स्वरूप प्राप्त करता है और पूजा जाता है हमारे महापुरुषों का जीवन बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरा है विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा ले युवा महापुरुषों का जीवन हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को खेल किट का भी वितरण किया गया

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने नेहरू युवा केन्द्र के स्थापना काल के गठन से लेकर युवा केन्द्र ढांचागत विकास के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया।

विकास तिवारी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अच्छा लीडर बनने के लिए हमे स्वयं को पीछे रखकर दुसरो को मौका देना चाहिए व ईमानदारी से अपना करना चाहिए जिससे आप पर लोग विश्वास कर सके।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने युवा मण्डल गठन, नवीनीकरण व सशक्तिकरण पर विधिवत प्रकाश डालते हुए पदाधिकारियों व सदस्यो के कर्तव्यों व दायित्व्यो से अवगत कराते हुए युवा मण्डल अभिलेखों के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षक दिन दयाल पाण्डेय ने राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हमारे हर युवा क्लब से नेतृत्व का विकास हो तो वही युवा हमारे देश का विकास कर सकता है आज शिक्षा तो बढ़ा परंतु संस्कार दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है जिससे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत नही हो पाती।

उक्त अवसर पर डॉ0 गंगा शरण पाण्डेय, युवा कार्यक्रम एवं लेखा सहायक नमिता कुशवाहा, सिंहाशन यादव, सुदर्शन, केन्द्र अधीन जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अतुल कुमार मिश्र, शुभम त्रिपाठी, देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, दीपक पाल, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, नेहा राव, कंचन मौर्या, मोनी विश्वकर्मा समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़