Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 12:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

माघ मेले का प्रथम स्नान ; 14 घाटों पर 5 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने किया स्नान

23 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज।  माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर लगभग 5 लाख 10 हजार लोगों ने मेला क्षेत्र में बनाए गए 14 घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं। मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान, अपर मेला अधिकारी श्री विवेक चतुर्वेदी एवं श्री दयानंद प्रसाद ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।

सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह की कोताही ना हो यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी रात से ही भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में तैनात अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। भ्रमणशील अफसरों में पुलिस अपर महानिदेशक श्री भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश, पुलिस अपर आयुक्त श्री आकाश कुलहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, श्री राजीव नारायण मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक मेला श्री आदित्य शुक्ला शामिल रहे।

श्रद्धालुओं को ठंड के प्रकोप से बचाने हेतु पूरे मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई थी तथा पूरे स्नान की अवधि में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़