Explore

Search
Close this search box.

Search

6 April 2025 7:10 pm

भाटपाररानी एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, कार्यवाही की मांग

63 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

चौरीचौरा । पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक मिठाबेल ब्रह्मपुर चौरी चौरा गोरखपुर में पूर्व तहसील अध्यक्ष विनय दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

बैठक में संगठन विस्तार नई कार्यकारिणी के गठन स्वच्छता अभियान पर तथा देवरिया जनपद के भाटपार रानी में पत्रकार विपुल तिवारी एवं मोहित शुक्ला के साथ समाचार कवरेज के दौरान उप जिला अधिकारी संजीव उपाध्याय द्वारा अभद्रता किए जाने की घोर निंदा किया गया।

पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोंड एवं पूर्व तहसील अध्यक्ष विनय दुबे की सक्रियता को देखते हुए सर्वसम्मति से पुनः जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

संगठन विस्तार के लिए संजय मद्धेशिया को जिला उपाध्यक्ष, सत्या यादव को जिला संगठन मंत्री, धर्मेंद्र यादव को तहसील उपाध्यक्ष, बैजनाथ यादव को सह उपाध्यक्ष, पंडित अरविंद दुबे को महामंत्री, अमित तिवारी, को संगठन मंत्री अरविंद विश्वकर्मा को तहसील मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।

पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि प्रेस जनता की आवाज और शासन प्रशासन की आंख और कान है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर संगठन संघर्ष करता रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने देवरिया जनपद के भाटपाररानी तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समाचार कवरेज के दौरान एसडीएम द्वारा पत्रकार विपुल तिवारी प्रदेश अध्यक्ष नेशनल प्रेस यूनियन और मोहित शुक्ला के साथ अभद्रता करने की घटना का घोर निंदा किया है। उन्होंन शासन और जिलाधिकारी देवरिया से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

बैठक में अगस्त दुबे, बेचन प्रसाद यादव, सागर यादव, हीरा लाल कनौजिया, प्रदीप कुमार मौर्य, नवनीत कुमार मिश्र, आदित्य विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र यादव, सत्या यादव, अमित त्रिपाठी बैजनाथ यादव अरविंद विश्वकर्मा अरविंद दुबे पवन कुमार गौड़, ओमप्रकाश राजभर ,राकेश दुबे, सुदर्शन निषाद,आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."