Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 4:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘बुजुर्गों का इमरान हाशमी…,’ चलती बाइक पर चचा ने कर दी ऐसी हरकत कि लोग रह गए अवाक, वीडियो ? देखिए

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर एक चचा का वीडियो खूब देखा जा रहा है। दरअसल, चचा ने चलती बाइक पर नौजवानों वाली हरकत कर दी। वह महिला और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। अचानक उन्होंने बाइक को भगाना शुरू कर दिया। ठीक वैसे ही जैसे यंगस्टर कभी-कभार बाइक दौड़ाते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, एक प्लाइंट पर आकार चचा ने चलती बाइक पर ही बैक सीट पर बैठी महिला को किस कर लिया। यह देखकर तमाम यूजर्स शरमा गए। कुछ तो बोलने लगे कि चचा ने तो बता दिया कि वह अब भी जवान है। वहीं कुछ ने कहा कि बूढ़ा और जवान आदमी दिलव से होता है।

चचा करने लगे बाइक पर आशिकी!

26 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि बिना हेलमेट एक चचा, महिला और बच्चे को बैठाकर बाइक चला रहे हैं। लेकिन जैसे ही कोई उनका वीडियो बनाने लगता है तो चचा एकदम से जवान हो जाते हैं, और चलती मोटरसाइकिल पर ही आशिकी करने लगते हैं। जी हां, पहले तो वह बाइक को आड़ा-तिरछा भगाते हैं। इस दौरान वह ये भी भूल जाते हैं कि उनके साथ एक छोटा बच्चा भी है। थोड़ी देर खतरनाक तरीके से बाइक दौड़ाने के बाद ये कपल एक दूसरे को चूम लेता है। बस, यही देखकर अक्खा पब्लिक हैरान है!

 

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 27 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 60 हजार से अधिक व्यूज और 1500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, इसे साझा करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा गया कि बुजुर्गों का इमरान हाशमी। यह क्लिप देखने के बाद तमाम यूजर्स खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। एक शख्स ने लिखा कि कोई मुझे सस्ता जहर दे दो। दूसरे ने लिखा कि बुढ़ा जवान हो गया। तीसरे ने लिखा- बच्चे की तो सोच लेते। वहीं कुछ यूजर्स इस क्लिप को देखकर हंस रहे हैं, तो कुछ ने बताया कि लोगों को इनकी तरह दिल से जवान होना चाहिए। आपकी क्या राय है इस पर? कमेंट सेक्शन में लिखें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़