Tonkराजस्थान

शिक्षा के क्षेत्र में नही की जायेगी लापरवाही बर्दाश्त – हरीश मीना

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
IMG_COM_20240405_0410_12_2691
7290186772562388103

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा। देवली उनियारा विधायक हरीश मीना ने ब्लॉक के बनेठा स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में ब्लॉक के अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान सरकारी रास्तो पर अतिक्रमन, बिजली, पानी, जैसी समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण करवाया गया। विधायक द्वारा टोक से बरवाड़ा मार्ग पर बस सेवा , नालों पर पुलिया निर्माण सहित अन्य मामलों में शीघ्र ही राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया गया।

उन्होंने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी प्रथम प्राथमिकता है। इन विभागों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। ब्लॉक में जल्दी ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति भी करवा दी जायेगी। 

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG-20240404-WA1559

IMG-20240404-WA1559

IMG_COM_20240417_1933_17_7521

IMG_COM_20240417_1933_17_7521

इस दौरान एसडीएम उनियारा रजनी मीना, डीवाईएसपी, शकील अहमद, तहसीलदार कैलाश मीना, सीबीओ राजेश फुलवरिया,बालविकास अधिकारी भावना शर्मा, चंद्रा जोशी प्रधान फूलबाई मीना , उपप्रधान जगदीश बैरवा, समाज सेवी हरकचंद गोलेछा ,हुनमान मीना सहित जन समूह उपस्थित रहा।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close