इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। शहर में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाया गया था। देख रेख के अभाव में अब ये कैमरे शो पीस बनकर रह गए हैं।
जिले के प्रमुख चौक चौराहों और यूपी बिहार बार्डर पर सुरक्षा के लिए जिले के पूर्व एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र ने जनप्रतिनिधियों से सीसी टीवी कैमरा लगवाने की अपील किया था। एसपी की बात पर जिले के सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने फंड से सीसी टीवी लगवाने के लिए धन मुहैया कराया।
देवरिया सदर के तत्कालीन विधायक जन्मेजय सिंह ने शहर के तीन दर्जन स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए अपनी निधि से बजट मुहैया कराया। पुलिस विभाग की निगरानी में एक कंपनी ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया। शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगने के साथ ही काम करना शुरु किया। चौराहों पर कैमरा लगाने के बाद उसे पुलिस लाइन से जोड़ा गया। जहां सीसी टीवी फुटेज पुलिस लाइन में दिखाई दे रहा था।
कुछ माह बाद सीसी टीवी कैमरा रख रखाव और सर्विसिंग के अभाव में खराब हो गए। इसके बाद किसी ने इन कैमरों की सुधि नहीं ली।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."