Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोख की चोरनी जब पकड़ी गई तो हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस भी हक्की बक्की रह गई

51 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर । जिले के खजनी थाना क्षेत्र के वरपार वरगाह गांव में रविवार की भोर में करीब ढाई बजे संदेह के आधार पर भाग रही एक युवती को ग्रामीणों ने दबोचा। ग्रामीणों ने युवती के पास से गांव के ही एक माह का बच्चा व मोबाइल बरामद किया, वहीं शोरगुल की आवाज सुनकर गांव से बाहर बाइक पर सवार दो लोग मौका पाकर भाग गए। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा किया है। युवती को लेकर पुलिस रैकेट के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

यह है मामला

खजनी थाना क्षेत्र के वरपार वरगाह गांव निवासी संजय उर्फ भोलू ने बताया बीती रात दो बजे के करीब घर से बाहर निकला हुआ था। इसी बीच गांव का शेरू नाम का लड़का उसको अनजान युवती के पीछा करने के बारे में बताया। जिसके बादग दोनों लोग युवती को खोजकर अपने घर जा रहे थे। इतने में गांव के भोले के गौशाला में छिपी 18 वर्षीय युवती हाथ में एक कपड़ा में बंधा सामान लेकर भाग रही थी। शक के आधार पर दौड़ाकर गांव के बाहर युवती को पकड़ लिया। कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार युवती के दो साथी आवाज सुनकर फरार हो गए।

एक माह का बच्चा बरामद

ग्रामीणों ने युवती के पास से कपड़े में लिपटा एक माह का बच्चा व बच्चे की मां का मोबाइल बरामद किया। बच्चे की पहचान गांव के धर्मेंद्र सिंह के पुत्र के रूप में हुई है। 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

ऐसे वारदात को अंजाम देता है यह रैकेट

पकड़ी गई युवती ने पुलिस को बताया वह एक रैकेट के सदस्य के रूप में काम करती है। उसका सिर्फ बच्चा चुराने का काम होता है। बच्चा चुराने के लिए घर में घुसते समय स्प्रे मारकर लोगों को बेहोश करने के बाद बच्चा लेकर अन्य साथी को सुपुर्द कर देती है। पुलिस ने पूछताछ में युवती से अन्य खुलासे किए हैं। इसके साथ ही पुलिस युवती को लेकर दबिश दे रही है।

पुलिस बोली

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया मामले की जानकारी हुई है। युवती को लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है जल्द ही वे लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़