Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से बिना काम किये ही किया गया लाखों का भुगतान

39 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में सख्ती के साथ काम करने व भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन के दावे कर रही है, वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहाँ आये दिन फर्जी तरीके से अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। लेकिन शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती। जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड कर्नलगंज के अन्तर्गत सामने आया है जो जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यशैली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।

ताजा मामला ब्लॉक कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम पूरे अंगद का है, यहाँ के निवासी अशोक कुमार यादव ने खंड विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पूरे अंगद में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की आपस में मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग करके फर्जी तरीके से वृक्षारोपण कार्य व ब्रह्मचारी स्थान से गोपी पुरवा तक वृक्षारोपण के तहत पैसा निकाला गया। जबकि पूरे ग्राम सभा में एक भी पेड़ नहीं लगाया गया। वहीं धर्मपाल के घर से रमेश के खेत तक मिट्टी पटाई के रूप में हजारों रुपये, जानकी के खेत से राजकिशोर के खेत तक मिट्टी पटाई इत्यादि ना करके ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी तरीके से मस्टर रोल भरकर हजारों रुपये निकाल लिये गए।

शिकायतकर्ता अशोक कुमार यादव ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पूरे अंगद की ग्राम प्रधान नन्कई पत्नी स्व० विशेश्वर हैं, जिनका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधान रामपाल यादव द्वारा किया जाता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी जांच एडीओ एम०आई० को करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच करके दोषियों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़