Explore

Search

November 2, 2024 10:52 am

हर घर तिरंगा के विषय पर आधारित युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन

2 Views

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वावधान में विकास खंड बैतालपुर के गीतांजलि कोचिंग संस्थान महुआडीह में युवा मंडल गठन, नवीनीकरण व सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायको के किस्से और हर घर तिरंगा के विषय पर आधारित युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु नारायण शुक्ल ने युवाओं को युवा मण्डल की महत्ता को बताते हुए कहा कि आज के युवाओ के लिए युवा मंडल का प्रासंगिकता तभी सिद्ध होगी जब युवा जागरूक होगा। जिस ग्राम पंचायत में युवाओं ने अपनी युवा मंडल की महत्ता को पहचाना है वहां युवाओ ने आश्चर्यजनक और लोक हितकारी परिवर्तन किया है वह परिवर्तन चाहे ग्राम पंचायतों कस विकास कार्यक्रमो में सामूहिकता के साथ सार्थक जनहित हेतु हिस्सा लेकर रहा हो या फिर स्वयंसेवकत्व का भाव से विभिन स्वयंसेवी कार्य से हो। भारत युवा आबादी वाला देश है और युवाओ के युवा मंडल देश की एकता का पाठ पढ़ाने का काम करती है।

विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अध्यापक विपिन द्विवेदी ने युवा मंडल की सदस्यो को एकत्रित होकर देश हित मे कार्य करने हेतु आह्वान किया और राष्ट्र की निर्माण में सक्रिय भूमिका स्थापित करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के आयोजक और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के अदम्य बलिदानी साहस की चर्चा करते हुए बताया कि आजादी के लिए एक 13 वर्षीय बालक द्वारा दी गई कुर्बानी देवरिया के युवाओं के अंदर अटूट देशभक्ति से लबरेज कर दिया और देवरिया के युवाओ सहित अनेक आयु वर्ग के लोगो ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आजादी के 75 वर्ष पूरा करने पर हम युवाओ को प्रत्येक घरो पर तिरंगा फहराने का अवसर मिला है, निश्चित रूप से हम सबको आजादी के इस पावन पर्व को अमृत काल मानकर अपने स्मृतियो में संजोये रखने हेतु हर घर तिरंगा फहराने के लिए व्यापक रूप से काम करना ही होगा। इस दौरान संचालन आदित्य सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में अमन सिंह,आलिम वारसी,आदित्य, वंदना, शुभांगी,  तबरेज, अंगद, सुशील, सुमित, अमित, सौरभ आदि युवा मंडल के सदस्य और युवा उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."