जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ। विभूतिखंड समिट बिल्डिंग स्थित अनप्लगड बार में युवतियों के बीच लात-घूंसे चले। झगड़े के दौरान काफी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। दस मिनट तक युवतियां एक दूसरे के बाल पकड़ कर मारपीट करती रहीं।
गुरुवार को हुई घटना की विभूतिखंड पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। शुक्रवार देर रात झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बाउंसर भी झगड़ा रोकने में नाकाम
इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्र के मुताबिक वायरल वीडियो गुरुवार रात का है। समिट बिल्डिंग के बार के पास दो युवतियों के बीच मारपीट होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। समिट बिल्डिंग में आए दिन झगड़ा के कारण पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक वायरल वीडियो में नजर आ रही युवतियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। काफी देर तक मारपीट करने के बाद युवतियां बिल्डिंग से बाहर निकल गई।
देर रात तक होता है हुड़दंग
समिट बिल्डिंग में कई बार हैं। जहां अक्सर झगड़े होते हैं। नशे में धुत युवक युवतियां देर रात तक बार में मौजूद रहते हैं। कुछ माह पूर्व एक बार में हुए झगड़े के दौरान एक युवती के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे। इस वारदात के बाद बार संचालन कुछ दिन तक बंद रहा।
समिट बिल्डिंग से नशे की हालत में बाहर निकले युवक-युवतियां मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर पर बैठ कर भी हंगामा करते हैं। इसकी शिकायत भी कई बार विभूतिखंड पुलिस से की जा चुकी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."