दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मुरादाबाद, कांठ थाना क्षेत्र की नगर पंचायत ऊमरीकलां निवासी फहीम उर्फ एटीएम शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं। दो साल पहले पुलिस ने उसकी लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की थी। फहीम एटीएम के खिलाफ लूट, डकैती, रोड होल्डअप जैसी बड़ी घटनाओं के बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, बदायूं, नोएडा के अलावा हरियाणा के गुडगांव और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 24 मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही बीते वर्ष कर्नाटक पुलिस ने भी उसे पकड़ने के लिए कांठ में छापेमारी की थी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदलता रहता है।
फहीम एटीम किस कदर शातिर है, यह इस बात से पता चलता है कि उसने बिजनौर जेल के अंदर रहकर फरारी की साजिश रच डाली। पेशी में आने से लेकर पाकबड़ा में दीवार काटकर बनाए गए रास्ते को देखकर पुलिस भी उसकी प्लानिंग से हैरान है। जेल के अंदर मोबाइल पर पाबंदी है। इसके बाद भी वह लगातार सिपाहियों से मोबाइल लेकर बात करता रहा। इस दौरान उसके बुलाने पर दिल्ली से मर्सिडीज कार भी आ गई। इसके साथ ही भागने के लिए आरोपित ने मझोला के लाइनपार से टैक्सी बुक कर ली। इस पूरी घटना में एक-एक मिनट का उपयोग किया गया। अगर आरोपित की पहली पत्नी घटना की जानकारी नहीं देती तो शायद पुलिस को भी इस मामले को समझने में काफी देर लग जाती। उसने सिपाहियों को मर्सिडीज की सवारी कराने के बाद बीयर पीनेे में मस्त कर दिया ओर खुद बंद कमरे से दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया।
कांठ थाना क्षेत्र के उमरी निवासी फहीम एटीएम हिस्ट्रशीटर है। फहीम एटीएम के खिलाफ साल 2006 में चन्दौसी थाने में लूट के आरोप में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद मुरादाबाद के गलशहीद, कांठ, बिलारी और छजलैट में हत्या और लूट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गलशहीद थाने में दर्ज मुकदमे की पेशी के लिए बिजनौर जेल से फहीम एटीएम को एडीजे कोर्ट मुरादाबाद लाया जा रहा था। पेशी पर आने से पहले ही उसने भागने की साजिश तैयार कर ली थी।
सिपाहियों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल फोन का उपयोग किया गया। पीलीकोठी पहुंचने के बाद मर्सिडीज कार मंगवाई। इसमें सिपाहियों के साथ सवार होकर पाकबड़ा में अपने बहनोई के घर पहुंचा। सिपाहियों को कमरे के बाहर बैठाकर उनके बीयर पीने का इंतजाम कर दिया। बाद में लाइनपार के रामतलैया से टैक्सी को बुलाया और कमरे में पहले से कटी दीवार से अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। कमरे के बाहर सिपाही बीयर पीते रहे। घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी उत्तरी दिल्ली के रोहणी थाना क्षेत्र चमन पार्क इंद्रा विहार गोकुलपुरी कालोनी निवासी मुहम्मद जाकिर के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी को चलाकर लाने वाले की तलाश की जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लाइनपार से मंगाई गई टैक्सी पुलिस की पहचान पुलिस ने कर ली है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."