संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : झारखण्ड प्रदेश बागवान मित्र संघ ने प्रदेश उद्यान निदेशक को अपनी आठ सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। बागवान मित्र सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बागवान मित्रों ने झारखंड प्रदेश की उद्यान निदेशक निशा उरांव को अपनी मांग पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
झारखण्ड में बागवान मित्रों का चयन आदेश संख्या 39 दिनांक 24 नव्वम्बर 2017 को किया गया था। उनकी मांगों में सभी बागवान मित्रों को 7500 रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया जाए, बागवान मित्रों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित किया जाए, सभी का डिजिटल परिचय पत्र जारी किया जाए, सभी बागवान मित्रों की सूची, कार्यक्रमों व मानदेय को ऑनलाइन किया जाए।
प्रदेश के सभी पंचायत सचिवालय में उद्यान से जुड़े कार्य करने के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाए, सभी को उद्यान से जुड़े कार्य करने हेतु टैब उपलब्ध कराया जाए, बागवान मित्रों की चयन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए व फल-फूल, सब्जियों का बीमा कराया जाए।
उद्यान निदेशक से गुहार लगाने वालों में बागवान मित्र जितेंद्र कुमार तिवारी, मनोज कुमार बैठा, राम चन्द्र उरांव, मनोज पासवान, गौतम बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."