राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट
ग्वालियर । एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। लड़की और लड़के ने समाज के खिलाफ जाकर एक दूसरे को चुना और घर से भागकर लव मैरिज कर ली। अब जब वह वापस लौटे हैं तो परिवार ही जान का दुश्मन बन गया है। जिस पर पीड़ित युवा प्रेमी ने सोमवार को एसएसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है।
प्रेमी जोड़ा का कहना है कि उनको उनके घर वालों से बचा लीजिए। लड़की के परिजन लड़के वालों को बार-बार धमका रहे हैं। एसएसपी ने प्रेमी जोड़े को मदद का आश्वासन दिया है।
एसएसपी ऑफिस पहुुंचे जयप्रकाश वर्मा का कहना है कि वह दलित समाज से है और लड़की रजनी तोमर राजपूत क्षत्रिय है, इसलिए लड़की के परिजन उनकी शादी को स्वीकार नहीं कर रहे। उनके प्रेम के बीच में जाति बंधन आड़े आ रहा है लेकिन वह एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। उनका रिश्ता पिछले 6 साल से चल रहा था उन्होंने अपने रिश्ते को कानूनी रूप मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 2 मार्च को कोर्ट मैरिज की है।
उन्होंने एक आर्य समाज मंदिर में भी जाकर सात फेरे लिए हैं। लेकिन लड़की के परिवार वाले उनके जान के दुश्मन बन गए नौबत यहां तक आ गई है कि लड़की के परिवार वाले लड़के के घर पर पहुंचकर दबंगई दिखा रहे हैं उन्होंने घर पर ताला डालकर लड़के के परिवार वालों को घर से बेघर कर दिया है, लड़का लड़की इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में हजीरा में की, लेकिन लड़की के परिजन के दबाव के चलते पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
प्रेमी जोड़े को मिली एसएसपी से सुरक्षा
सोमवार को मजबूरन छुपते छुपाते लड़का लड़की पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यहां जनसुनवाई में अपनी जान की सुरक्षा की मांग की पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि लड़का लड़की दोनों बालिग है उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाएगी लड़की के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी।
लड़की भी अपने परिवार जनों के प्रति दुख जताते हुए कह रही है कि उसके परिवार वाले उसके और उसके पति के साथ साथ पति के घर वालों के जान के दुश्मन बन गए हैं उन्हें पति के छोटी जात का होना कबूल नहीं है इसलिए उन्होंने मेरी शादी का विरोध किया है लड़के का यह भी कहना है कि वे दोनों समाज नहीं मानते हैं हम तो सिर्फ एक दूसरे को प्रेम करते हैं और मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."