
82 पाठकों ने अब तक पढा
दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बलिया : जनपद में आयोजित राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ मच गई। अखिलेश यादव का संबोधन खत्म होने के बाद कार्यकर्ता बैरीकेट तोड़कर अखिलेश यादव के पास पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने गार्डों के साथ और मंच पर बैठे नेताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की। मंच पर बैठे कई नेताओं को गार्डों ने हाथ पकड़ कर नीचे उतार दिया। किसी तरह अखिलेश यादव अपनी गाड़ी तक पहुंच सके। यह जनसभा फेफना के कटरिया गांव में आयोजित की गई थी।