Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राज या राजनीति ; पार्टी के अन्य उम्मीदवारों से बेफिक्र अपनी सीट बचाने में लगे हैं कांग्रेस के प्रदेश मुखिया

40 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होना है। पांच चरणों का चुनाव हो चुका है सिर्फ दो चरण ही बाकी रह गए हैं। खास बात है कि इन 5 चरणों के चुनाव में कांग्रेस के कैप्टन टीम के समर्थन में मैदान में उतरे ही नहीं। सिर्फ अपना चुनाव लड़ने में लगे हुए हैं। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की। छठवें चरण में उनके विधानसभा क्षेत्र तमकुही में चुनाव होना है और जब से चुनावों की तारीखों का एलान हुआ है तबसे वे अपनी ही सीट पर अपने लिए ही प्रचार में जुटे हैं। प्रदेश की किसी भी सीट पर अभी तक उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में कोई रैली, जनसभा या नुक्कड़ सभा नहीं की है। अब जब छठे चरण में उनके विधानसभा का चुनाव संपन्न हो जाएगा, उसके बाद सातवें चरण के लिए सिर्फ 2 दिन ही प्रचार करने वह मैदान में उतर पाएंगे।

अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि चुनावों में प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैली जनसभा और प्रचार-प्रसार करें, जिससे उम्मीदवार जीतें और पार्टी मजबूत हो. उन्हें सातों चरणों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक बनाया गया था, लेकिन विडंबना देखिए कि एक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होते हुए अजय कुमार लल्लू महज एक प्रत्याशी की तरह सिर्फ अपना ही चुनाव लड़ने में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में 5 चरण के चुनाव संपन्न होने के बावजूद अजय कुमार लल्लू एक नुक्कड़ सभा तक करने मैदान में नहीं उतरे। वे अपना पूरा ध्यान अपने ही चुनाव पर केंद्रित किए हुए हैं। पार्टी की मजबूती से उनका कोई ताल्लुक नहीं है। छठे चरण में 3 मार्च को जिस तमकुही राज विधानसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर चुनाव संपन्न होगा। इसके बाद ही कहीं हो सकता है 1 या 2 जगह प्रत्याशियों के पक्ष में आखिरी चरण में अजय कुमार लल्लू चुनाव प्रचार करने उत्तर पाएं।

पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पास सिर्फ 2 दिन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 3 मार्च को अपना चुनाव संपन्न होने के बाद 7 मार्च को सातवें चरण के लिए होने वाले चुनाव प्रचार के लिए उतर सकते हैं। यह चुनाव प्रचार 5 मार्च की शाम को संपन्न हो जाएगा। यानी सीधा मतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 4 और 5 मार्च को ही प्रचार करेंगे।

अजय कुमार लल्लू को सता रहा हार का डर

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष को इस बार अपनी सीट हार जाने का डर है। यही वजह है कि उन्होंने अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के बजाए अपनी सीट मजबूत करने के लिए वहीं पर डेरा डाल दिया था। हालांकि अभी भी उनकी स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। चुनाव जीतें तभी पता लगेगा कि उनकी मेहनत कितनी रंग लाई। क्योंकि उन्होंने मेहनत सिर्फ अपने लिए ही की है न कि पार्टी के लिए।

प्रियंका ने लल्लू के लिए किया प्रचार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद अपने लिए अपनी सीट पर प्रचार-प्रसार कर रहे थे, लेकिन उनके प्रचार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी तमकुही पहुंची थीं। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जिताने के लिए जनता से अपील की। उनके पक्ष में जनसभा की। अब ये देखना होगा कि प्रदेश अध्यक्ष की अपनी मेहनत और राष्ट्रीय महासचिव की जनता से अपील क्या अजय कुमार लल्लू को तीसरी बार विधायक बना पाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़