बिजली बनी काल: आज़मगढ़ में बारिश के बीच 3 मौतें, खेतों में तबाही

86 पाठकों ने अब तक पढा

आज़मगढ़ में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान। जानिए पूरी घटना का विवरण।

आज़मगढ़ जनपद में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और मूसलधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जान गंवाने वालों की पहचान

सबसे पहले सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में बिजली गिरने से दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरिडीह गांव निवासी 65 वर्षीय मो. जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बेटी के घर नोनारी कंकाली बस्ती आए हुए थे।

दूसरी घटना अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव की है, जहां 18 वर्षीय अंजू यादव अपनी मां के साथ भूसा लेकर लौट रही थी। तभी अचानक बिजली गिरने से वह झुलस गई। आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीसरी दर्दनाक घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा खालसा गांव में हुई, जहां दशगात्र संस्कार में शामिल संदीप पांडेय (35) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घायलों की स्थिति

इस दौरान मेंहनगर क्षेत्र में ही प्रवेश यादव, अवधेश यादव, और आजाद यादव घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं सदर तहसील क्षेत्र के घनवार गांव में बिजली की चपेट में आने से शिवानी, शबनम, मनीषा और नंदिनी झुलस गईं। सगड़ी तहसील के देवारा जदीद गांव में अमेरिका और गोविंद घायल हुए हैं।

मजदूरों पर आफत

इसके अलावा आज़मगढ़ और अंबेडकरनगर की सीमा पर स्थित सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में रेशमा देवी (35), लक्ष्मी देवी (15), मनीषा (55), रामबेरी (40), विजयपाल (30), पूनम (25) और कविता (5) झुलस गईं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फसलों को भी नुकसान

गौरतलब है कि इस बारिश के कारण खेतों में कटकर पड़े गेहूं की फसल भीग गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। एक दिन पूर्व जहां तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान थे, वहीं अब बारिश और बिजली ने कहर बरपा दिया है।

प्राकृतिक आपदाएं कब कहर बरपा दें, कहा नहीं जा सकता। आज़मगढ़ में हुई इन घटनाओं से एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है, विशेष रूप से बिजली गिरने के समय। प्रशासन और मौसम विभाग से अनुरोध है कि ऐसे हालातों में समय रहते चेतावनी जारी की जाए, जिससे जनहानि को रोका जा सके।

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top