चित्रकूट

आग से पीड़ित 32 परिवारों को दी नई उम्मीद, गृहस्थी का सामान बांटकर किया पुनर्वास का कार्य

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
179 पाठकों ने अब तक पढा

चित्रकूट के भदेहदू गांव में अग्निकांड पीड़ितों को राहत देने के लिए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने गृहस्थी का सामान वितरित किया। मानवता की सेवा में अद्वितीय योगदान।

चित्रकूट,राजापुर। भीषण अग्निकांड की विभीषिका झेल चुके ग्राम भदेहदू के 32 परिवारों को राहत प्रदान करते हुए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने मानवीय सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के आह्वान पर तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संस्था ने पीड़ितों के पुनर्वास हेतु बर्तन, वस्त्र और तिरपाल सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।

मानवता की राह पर अग्रसर पायनियर्स क्लब

समाज सेवा के प्रति समर्पित पायनियर्स क्लब ने न केवल पीड़ितों को राहत सामग्री दी, बल्कि उन्हें भविष्य में आग जैसी आपदाओं से सचेत रहने हेतु जागरूक भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने राहत सामग्री वितरित करते हुए कहा,

“ऐसे कार्य केवल सहायता नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन हैं। पायनियर्स क्लब का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि संकट की घड़ी में एक छोटी सी मदद भी बहुत बड़ा संबल बन जाती है।

सामग्री नहीं, एक नई शुरुआत दी गई है”—केशव शिवहरे

संस्था अध्यक्ष श्री केशव शिवहरे ने पीड़ितों की व्यथा को समझते हुए कहा,

“आपका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई तो असंभव है, परंतु यह सामग्री आपके जीवन को दोबारा संवारने में सहायक सिद्ध होगी।”

उन्होंने थाली, गिलास, तवा, बाल्टी, कड़ाही, चिमटा, तिरपाल, साड़ी, लुंगी, साफी जैसे 18 प्रकार के बर्तनों एवं कपड़ों की सूची साझा करते हुए बताया कि ये सामग्री दैनिक जीवन को पुनः पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त है।

साथ ही उन्होंने गांववासियों को आग की रोकथाम के प्रति सतर्क रहने की अपील की। धूम्रपान के अधजले टुकड़ों को सावधानी से नष्ट करने, राख में छिपी चिंगारी को जांचने, और खलिहानों में कूड़ा जलाने से परहेज जैसे उपायों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।

यह कार्य पुण्य से कम नहीं”—उप जिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा

एसडीएम राजापुर सुश्री हर्षिता देवड़ा ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा,

“जहां अधिकांश लोग राशन सामग्री पर केंद्रित रहे, वहीं पायनियर्स क्लब ने भोजन बनाने हेतु संपूर्ण गृहस्थी की सामग्री दी, जो सराहनीय ही नहीं, अनुकरणीय भी है।”

विविध क्षेत्रों में सक्रिय पायनियर्स क्लब

उल्लेखनीय है कि पायनियर्स क्लब समय-समय पर जनसेवा के विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहता है। चाहे गर्मियों में फ्रीज़र वितरण हो या सर्दियों में कंबल वितरण, क्लब का प्रयास सदैव मानव हित में होता है। इसके अतिरिक्त क्लब यातायात जागरूकता संगोष्ठियाँ, स्वास्थ्य के लिए जूस वितरण, और प्रशासनिक सहयोग के साथ सामाजिक अभियानों में निरंतर सक्रिय रहता है।

कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य

इस पुनीत कार्य में संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे, डॉ. रामनारायण त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, डा. सी. एन. सिंह, अशोक द्विवेदी, अमित अग्रहरि, सरधुवा एसओ रामसिंह, एसपी पीआरओ प्रदीप पाल, एसआई चंद्रमणि मिश्रा, एसआई मुन्नी लाल, लेखपाल शशांक कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान पुनीत उपाध्याय तथा ग्रामवासी व लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close