ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव। बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग (बीटीपीएल) के मुकाबलों ने गुरुवार को रोमांच की नई ऊंचाइयों को छुआ। रामकली और डायवर्सिटी स्टेडियम में कुल सात मैच खेले गए, जिनमें दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट का आनंद मिला। हसनगंज और मियागंज की टीमों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
डायवर्सिटी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले
डायवर्सिटी स्टेडियम में मियागंज बनाम बीघापुर और औरास बनाम हसनगंज के बीच खेले गए मैचों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
मियागंज बनाम बीघापुर
बीघापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 15 ओवरों में 7 विकेट पर 98 रन बनाए। मियागंज की ओर से बीईओ मनींद्र कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में मियागंज ने 9.4 ओवरों में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अनवर अब्बास ने 18 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मनींद्र को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
औरास बनाम हसनगंज
औरास ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, लेकिन हसनगंज के बल्लेबाजों ने 15 ओवरों में 7 विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। वैष्णव ने केवल 11 गेंदों में 23 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरास की शुरुआत धीमी रही और टीम 7 विकेट खोकर केवल 99 रन ही बना सकी। औरास की ओर से गोविंद ने 30 रन बनाए, जबकि अनूप ने विकेटकीपिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, हसनगंज के गेंदबाज अवनीश, दीपक और फील्डर नीरज के उम्दा प्रदर्शन ने औरास को जीत से दूर रखा।
हसनगंज के ममतेश को “मैन ऑफ द मैच” और औरास के अनूप को “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
रामकली स्टेडियम के अन्य मुकाबले
रामकली स्टेडियम में खेले गए अन्य मैचों में फतेहपुर चौरासी, बिछिया, हिलौली, सुमेरपुर, और पुरवा ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की।
सम्मान समारोह
मियागंज की टीम के मैन ऑफ द मैच बीईओ मनींद्र कुमार को पीएसपीएसए के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार और महामंत्री प्रदीप वर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, हसनगंज के ममतेश को बीईओ मनींद्र कुमार, शुचि गुप्ता और अविनाश तिवारी ने सम्मानित किया।
उत्साह और सौहार्द का माहौल
मैच के दौरान जिला व्यायाम शिक्षक पुरुषोत्तम, रईसुल इस्लाम गौहर, आशुतोष त्रिपाठी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बीएसए उन्नाव संगीता सिंह ने सभी खिलाड़ियों और विजेता टीमों को बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की।
कल का मुकाबला डू-ऑर-डाई
औरास के लिए कल का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा, जहां वे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."