नशे में धुत युवकों ने महिला सब्जी विक्रेता पर किया हमला, भाई से लूटे ₹10,000 और गहने

256 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी। करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम नहरी में महिला सब्जी विक्रेता पर शराब के नशे में धुत तीन युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रोशनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में घटना का विवरण देते हुए बताया कि वह अपने गांव में सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

बुधवार शाम लगभग 7:00 बजे जब वह अपने ठेले पर सब्जी बेच रही थीं, तभी गांव के तीन युवक, छोटा, लल्लू और लाला, शराब के नशे में वहां पहुंचे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीनों ने बिना किसी वजह के उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना को देख जब पीड़िता का भाई उन्हें बचाने आया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और छीना-झपटी के दौरान उसके ₹10,000 नकद और पीड़िता के सोने के बाला गिर गए।

घटना के दौरान शोर सुनकर मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़िता और उनके भाई की जान बचाई। हमलावर वहां से जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़िता ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top