Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शराबी बेटे को मां की नसीहत रास आई नहीं, उठा लिया ऐसा कदम कि माँ की दुनिया पलट गई

144 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट 

लखनऊ के हजरतगंज स्थित सुल्तानगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बुधवार को शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान बबलू उर्फ बड़कऊ (35) के रूप में हुई है, जो वजीर हसन रोड पर रहता था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था।

मां से हुआ झगड़ा बना मौत की वजह

बबलू की मां चंदा (80) ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे शराब पीने को लेकर घर में बहस हुई थी। मां ने उसे शराब छोड़ने की हिदायत दी, लेकिन गुस्से में आकर बबलू ने घर छोड़ दिया। जाते-जाते उसने अपनी मां से कहा, “अब मैं अपनी जान देने जा रहा हूं।”

मंदिर पर अंतिम मुलाकात

मोहल्ले के ही कन्हैया प्रसाद ने बताया कि सुबह बबलू मंदिर के पास मिला। उसने अपनी जेब में रखे पैसे उन्हें यह कहते हुए दे दिए कि ये पैसे मां को दे देना। कन्हैया ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बबलू पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह गुस्से में वहां से निकल गया। कुछ ही देर बाद लोगों ने सूचना दी कि बबलू ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है।

पुलिस ने शव निकाला, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बबलू को गोमती नदी से बाहर निकाला। उसे तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में गम का माहौल

बबलू के परिवार में उसकी बुजुर्ग मां चंदा के अलावा तीन बहनें और एक भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बबलू अपने परिवार में एकमात्र सदस्य था जो घर में मजदूरी करके मदद करता था। उसके इस कदम से परिवार में मातम छा गया है।

शराब की लत ने ली जान

मोहल्ले वालों ने बताया कि बबलू शराब का आदी था और इसी वजह से उसका अक्सर घर में विवाद होता था। मां उसे बार-बार समझाती थी, लेकिन उसने अपनी लत नहीं छोड़ी।

यह घटना एक बार फिर से इस ओर इशारा करती है कि नशे की लत कैसे एक इंसान को उसके जीवन के सबसे बड़े फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़