पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में पन्ना की जमीन कब किसको करोड़पति बना दे, कब किसकी किस्मत रातों रात चमक जाए यह कोई नहीं जानता है।
पन्ना की धरती ने एक बार फिर से बेशकीमती हीरा उगला है। गुरुवार को पन्ना के हीरा ऑफिस में एक मजदूर 32 कैरेट 80 सेंट का उज्जवल नायाब किस्म का हीरा जमा करने पहुंचा।
दरअसल, पन्ना के सरकोहा में एक खेत में खुदाई के दौरान तीन मजदूरों को हीरा मिला। खेत के मालिक स्वामीदीन पाल ने बताया कि वह हीरा पाकर बहुत खुश है।
वह कार्यालय से अनुमति लेकर सरकोहा में 3 महीने पहले अपने खेत में खदान लगाया था। गुरुवार को दोपहर 12 बजे खुदाई के दौरान हीरा मिला है। इस हीरे में 3 लोग पार्टनर हैं।
बता दें कि अब वह रातों-रात करोड़पति हो गया है इस हीरे में तीन पार्टनर हैं और 3 माह पूर्व यह खदान सरकोहा ग्राम में लगाई गई थी।
वहीं हीरे को पन्ना के हीरा ऑफिस में जमा कर दिया गया है। अब इसकी नीलामी होगी। इसे ऑप्शन में बेचा जाएगा। 12% की रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दी जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
इसके पहले भी 2 कैरेट 72 सेंट का हीरा जमा हुआ है। आने वाली नीलामी में रखा जाएगा। अभी तक कुल 16 हीरे जमा हुए हैं। इन सभी का वजह 124 कैरेट 39 ग्राम है। बता दें कि इसके पहले भी कई मजदूरों को खुदाई के दौरान हीरा मिल चुका है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."