जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिवन टोला गांव में एक प्रेमी जोड़ा खेत में बेसुध हालत में मिला। जब सुबह गांव के लोग टहले के लिए बाहर निकले, तो उनकी नजर इस युगल पर पड़ी। पास जाकर देखा गया कि ये दोनों पास के गांव के निवासी हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
युवती ने बताया कि युवक ने एक छोटी बोतल में जहरीली दवा लेकर आया था, जिसे दोनों ने खेत में बैठकर पी लिया। इसके परिणामस्वरूप युवक की मौत हो गई। युवती का इलाज चल रहा है और उसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
समझा जा रहा है कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे नाराज होकर दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया।
थाना प्रभारी रामायण सिंह ने पुष्टि की है कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है और इसकी जांच की जा रही है।
सीओ मोहम्मद उस्मान ने भी यही जानकारी दी कि युवती के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसके कारण दोनों ने यह अत्यंत कदम उठाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."