चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। जिले के तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बाबू राम प्रकाश मौर्य के खिलाफ आशा कर्मी सरोज सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी।
सरोज सिंह का आरोप था कि बाबू ड्यूटी लगाने के नाम पर उनसे 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने एक जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर को स्वास्थ्य केंद्र पर छापा मारा।
जब आशा कर्मी ने बाबू को रिश्वत का पैसा दिया, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर तरबगंज थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद बाबू को जेल भेज दिया गया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की निवासी आशा कर्मी सरोज सिंह द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."