बेचारे चौकी इंचार्ज को लगती है गर्मी ;  हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई के लिए पढिए क्या डिमांड कर रहे… 

99 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर में नौसढ़ चौकी प्रभारी अरुण सिंह पर एक गंभीर आरोप लगा है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिकायत लेकर चौकी पर गए, तो प्रभारी ने एसी लगाने के लिए दबाव बनाया और 40 हजार रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने प्रभारी की इस मांग की रिकॉर्डिंग कर ली और एसएसपी से शिकायत की। 

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मामले की जांच एसपी उत्तरी को सौंप दी। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर, एसएसपी ने शुक्रवार रात को चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। 

इसके अलावा, चौकी पर पहले भी एक महिला ने आरोप लगाया था कि प्रभारी ने उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण के बाद उसे पीटा और बदसलूकी की। 

एसएसपी ने पुष्टि की कि मामले की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई जांच के परिणामों के आधार पर की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top