Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये थप्पडबाज पुलिस… गाली भी देता है… .बिना किसी वजह भी काटता है चलान… खौफ हो गया था राहगीरों में.. पढें 👇

33 पाठकों ने अब तक पढा

नितेश कटियार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में यातायात पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यातायात सिपाही कार सवार को गाली देते हुए थप्पड़ मार रहा है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि सारे पेपर सही होने के बाद भी यातायात सिपाही चालान करने की धमकी दे रहा है। 

इस संबंध में यातायात नगर पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।‌ इसकी जांच एसीपी ट्रैफिक को दी गई है। यातायात सिपाही के लाइन हाजिर पर भी ‘एक्स’ पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। 

लोगों का कहना है कि लाइन हाजिर नहीं यातायात सिपाही को सस्पेंड कर देना चाहिए। जिससे एक उदाहरण प्रस्तुत हो। 

यह जानकारी नहीं हो पाई है कि वायरल वीडियो कहां का है। लेकिन वायरल वीडियो में यातायात सिपाही कार चालक के साथ गाली-गलौज करता है और मार भी रहा है। इसके बाद मौके पर खड़ी स्कॉर्पियो यूपी 75 एएम 7869 “जिसमें पीछे पुलिस लिखा है” पर बैठकर चला जाता है। 

नियमानुसार प्राइवेट गाड़ी में पुलिस या कुछ और लिखना मना है। इसके बाद भी यातायात सिपाही की स्कॉर्पियो ने पीछे पुलिस लिखा है। जो नियमानुसार गलत है।

किया गया लाइन हाजिर

लाइन हाजिर करने पर लिखा ‘एक्स’ पर अमित कुमार लिखते हैं कि यह गलत है, तानाशाही है। कागज पूरे होने के बाद भी ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। पुलिस कर्मी पर मुकदमा लिखना चाहिए। ऐसे ही लोग पुलिस विभाग को बदनाम कर रहे हैं। जनता को बिना कारण परेशान किया जा रहा है। यही चलता रहा तो जनता एक दिन सड़क पर उतर आएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़