Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं चलेगी लू की आफत, कहीं राहत की बारिश ; भयंकर तपिश से राहत की उम्मीद

16 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से मौसम के उलटफेर के बीच विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यानी कि 3 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कुछ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य में कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ बिजली चमकने व तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) से चलने की संभावना है। 

राज्य में बारिश का सिलसिला 5 जून तक जारी रहने वाला है। इसके बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा। तापमान को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है तथा अगले 4 दिनों तक धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हुई। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी आई। उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर लू का प्रकोप जारी है और राज्य में कहीं-कहीं पर गर्म रात की स्थिति बनी रही। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़