संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट – बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के मंडल प्रभारी अभिषेक गौतम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मंडल प्रभारी अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार ,अयूब खान व बल्देव प्रसाद वर्मा ने बूथ से जिलास्तरीय तक के पदाधिकारियों और कार्यकताओं को आगामी एक माह पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी की विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी लोग पूरी ताकत झोंक दें।
बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने हमेशा सर्व समाज के हित की बात की है। बसपा सरकार में प्रदेश से गुंडे माफियाओं का सफाया किया गया। खासतौर से चित्रकूट जनपद में ददुवा और ठोकिया जैसे दुर्दांत बदमाशों का सफाया बसपा सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही कर दिया गया था। जिससे दशकों से पाठा क्षेत्र में कायम भय और आतंक का खात्मा हो गया था। इसके अलावा चित्रकूट को जनपद का दर्जा भी तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं बसपा मुखिया बहन मायावती ने ही दिया था। चित्रकूट समेत पूरे बुंदेलखंड में बसपा सरकार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए थे, किंतु बाद की सरकारों ने इन विकास कार्य को रोक दिया। मऊ के महिला घाट का अधूरा पुल इसका उदाहरण है। इस पुल को बसपा सरकार ने वर्ष 2010 में स्वीकृत कराकर कार्य शुरू करिए दिया था, किंतु इसके बाद बनी सपा और भाजपा सरकार की कार्यशैली के चलते लगभग 14 साल में भी यह पुल पूरा नहीं बन सका है। ऐसे सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।
बांदा चित्रकूट में हो रहे अवैध खनन कर लेकर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि बांदा और चित्रकूट ज़िले में अवैध खनन की बहुत समस्या है जहां पर खनन माफिया अपनी मनमानी करते हुए नज़र आते हैं जिसके रोकथाम के लिए मेरे द्वारा अभियान चलाकर खनन बंद कराने का काम किया जायेगा l
पेयजल व्यवस्था व सिंचाई व्यवस्था को लेकर मयंक द्विवेदी ने कहा कि मै किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करुंगा जिससे ग्रामीणों व किसानों को पानी का संकट न हो सके l
इस जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा व सपा छोड़कर लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की वहीं पाल समाज के लगभग दर्जनों लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की और बसपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया l
बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी बनाकर विरोधी दलों की धड़कनें तेज़ कर दी है वहीं सत्ताधारी दल के प्रत्याशी से नाराज़ ब्राह्मण समाज बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के साथ खड़ा हुआ नज़र आ रहा है l
इस बार के लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज के साथ दलित पिछड़े आदिवासी समाज के लोग साथ खड़े हुए हैं जिसके कारण बसपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है l
इस मौके पर बसपा नेता अरुणपाल , सादिक , सुरेश तिवारी , राम अभिलाष पाल, विनय कुमार पाल, जमुना पाल , शिव औतार त्रिपाठी , बी डी पाल , जगदीश यादव , वीरेंद्र पाण्डेय, नफीस खान, दरबारी लाल , दुर्गा प्रसाद , लक्ष्मी प्रसाद वर्मा , कपिल देव वर्मा, विनोद पाल , सादिक मंसूरी, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार रैकवार , शिवबाबू गर्ग, अतुल कुमार द्विवेदी, नत्थू प्रसाद वर्मा , सी एल भारती , मानिकपुर विधानसभा अध्यक्ष रावेंद्र कुमार वर्मा, चित्रकूट विधान सभा सोनपाल वर्मा, राजकुमार विमल, राजेन्द्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।