अगर मुलायम सिंह के बेटे न होते तो अखिलेश लेखपाल भी नहीं बन पाते… अखिलेश के लिए किसने कहा… ? पढिए पूरी खबर

130 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से की गई टिप्पणी पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश को परिवारवादी और यादव विरोधी बताया और कहा कि सपा अध्यक्ष के लिए सब कुछ उनका परिवार ही है।

अगर यादव समाज का कोई व्यक्ति पद, प्रतिष्ठा और सम्मान पाता है तो अखिलेश के कलेजे पर सांप लोटने लगता है।

उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अखिलेश को घेरते हुए लिखा, ‘अगर आप मुलायम सिंह यादव के पुत्र नहीं होते तो लेखपाल नहीं बन पाते।’ यदुवंश ने अखिलेश के विरोध में पोस्टर भी लगवाए जिसमें उन्हें परिवारवादी यादव विरोधी ठहराया गया है। यह भी कहा कि मोहन यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अखिलेश यादव समाज से माफी मांगें।

भाजपा नेता का दावा 35 जिलो में युवाओं ने किया अखिलेश के पुतले का दहन

उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश के 35 जिलों में यादव समाज के युवाओं ने अखिलेश का पुतला दहन किया।गौरतलब है कि मोहन यादव ने आजमगढ़ में भाजपा की बैठक में संबोधन से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पूछा था कि लाइन क्या रखनी है। इस पर अखिलेश ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था, ‘कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं। जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है। आजमगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top