Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 7:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेड पर सो रहे पति पत्नी के ऊपर अचानक घर की दीवार गिरने से मौत, गाँव में मातम

59 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। जिले में दीवार गिरने से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके घर रिश्तेदारी में आई साले की पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। हादसा शहर के मेहडा पुरवा वार्ड का है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा वार्ड निवासी जितेन्द्र प्रसाद (35) मूर्ति बनाने का काम करते थे। उनकी पत्नी बाबी (32) भी उनका सहयोग करती थीं। 

बृहस्पतिवार की रात खाना खाकर पति पत्नी सो रहे थे। शुक्रवार की भोर में घर की दीवार अचानक भर भराकर गिर गई। दीवार का एक हिस्सा उनके बेडरूम में बेड पर ही गिरा। जिसके चलते बेड पर सो रहे पति पत्नी मलबे के नीचे दब गए। आसपास के लोग आवाज सुनकर जागे। उन्होंने दंपति को जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि दीवार का मलबा पास वाले कमरे में सो रही मृतक के साले की पत्नी प्रिया पर भी गिरा। जिसके चलते वो भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सदर कोतवाल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात में सोते समय दीवार गिरने से दंपति की मौत हुई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिश्तेदारी में आई महिला को ईलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़