चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लाइनमैन ने शराब पीने की बात कहकर काम करने से इनकार किया तो ऑफिस संभालने वाले सब स्टेशन ऑफिसर (SSO) को सस्पेंड करने की धमकी देकर 11 केवीए की लाइन के फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा दिया गया। इसी बीच लापरवाही से लाइन चालू कर दी गई और करंट लगने से एसएसओ की मौके पर ही मौत हो गई।
डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतक का नाम ललित कुमार है। हादसा लालकुआं पर हुआ था। मृतक के पिता मान सिंह की शिकायत पर लालकुआं बिजलीघर में तैनात जेई नीरज शर्मा और लाइनमैन रणपाल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बिजली विभाग से भी इस संबंध में जानकारी मांगी जा रही है।
इनकार करने पर नौकरी से निकालने की दी धमकी
इस संबंध में राजेश ने बताया कि उनके जीजा ललित कॉन्ट्रैक्ट पर लालकुआं बिजलीघर में एसएसओ के रूप में तैनात थे। 4 साल पहले भी उन्हें इसी तरह नौकरी से निकालने की धमकी देकर लाइन पर चढ़ा दिया गया था। तब उनकी बैकबोन में चोट आई थी।
आरोप है कि गुरुवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच लालकुआं के पास लाइन में फॉल्ट की सूचना पर लाइनमैन प्रमोद को जाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने शराब पीने की बात कहकर काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद एसएसओ ललित से यह काम करने के लिए कहा तो उसने लाइनमैन नहीं होने की बात कर इनकार कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद जेई नीरज शर्मा ने काम नहीं करने पर उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी। इसके बाद वह मजबूरी में काम करने के लिए तैयार हो गए।
अचानक शुरू कर दी सप्लाई
बताया जा रहा है कि प्रमोद और ललित फॉल्ट ठीक करने गए थे। रणपाल की जिम्मेदारी सप्लाई सही समय पर बंद और काम पूरा होने पर शुरू करने की थी। उसने सप्लाई बंद करने की जानकारी दी, जिसके बाद ललित को पोल पर चढ़ा दिया गया।
आरोप है कि रणपाल ने अचानक 11 केवीए की लाइन चालू कर दी। इससे ललित को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहन की शादी के कारण नौकरी नहीं खोना चाहते थे ललित
राजेश ने बताया कि उनके जीजा के ढाई-ढाई साल के दो बच्चे हैं। बहन की शादी के लिए रुपए जोड़ने के बाद वह बिजलीघर में काम के साथ अतिरिक्त इनकम के लिए ई-रिक्शा तक चला रहे थे, ताकि अच्छे से बहन की शादी कर सकें। इसके अलावा उन्हें नौकरी की बहुत जरूरत थी। इसी का फायदा उठकार आरोपियों ने उनके लाइनमैन नहीं होने के बाद भी काम पर भेजा।
इस मामले में ललित के परिवार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाकर शव को जीटी रोड पर रख हंगामे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के मनाने पर शांत हो गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."