विनीत मिश्रा की रिपोर्ट
देवरिया के भागलपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कसिल़ी के लोग हुए आक्रोशित आपको बताते चलें ग्राम सभा कसिल़ी के गोबरहवांटोला से मगहरा होते हुए देवरिया को जने वाली सड़क जो गोबरहवां टोला में 350 मीटर गढ़े मे तब्दील हो गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक यह सड़क पिछले कई वर्षों से गढ़े में तब्दील है। गांव के लोग जब ग्राम प्रधान से सड़क बनाने की बात करते है तो प्रधान द्वारा जिला पंचायत पर टाल दिया जाता है।
मामले को देखते हुए गांव के सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि सड़क बनाने को लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जब अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया तो सड़क के मामले को डीएम को संज्ञान में डाला गया फिर भी सड़क नही बनी।
इस पुरे प्रकरण में डीएम से लेकर सीएम चार बार जीआरएस डाला गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई नाही बताया गया कि यह सड़क बनेगी या नहीं। आखिरकार प्रसाशन इस मामले से पल्ला क्यों झाड़ रहा है क्या उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है इस सड़क को कौन बनाएगा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."