Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 7:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गाहे-बेगाहे पति पिटाई करता था और हद हो गई तब,  जब उसने पत्नी की नाक चबा डाली… वजह कर देगी सन्न

39 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बरेली: जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने महिला की दांतों से नाक चबाकर ली। उसके बाद उसे पांच महीने के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। सीबीगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

सीबीगंज के महेशपुर निवासिनी अजमी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका डेढ़ साल पहले नाजिम के साथ निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही पति नाजिम, देवर साबिर, सास रेहाना, ससुर माजिद हुसैन, ननद रुखसार, ननदोई सईद अहमद दहेज को लेकर उत्पीड़न करने लगे।

15 दिसंबर की शाम छह बजे देवर, सास और ननद ने मारपीट की और घर से निकालने की कोशिश की। जब उसने मायके जाने से मना किया तो पति नाजिम ने दांतों से नाक चबा ली और घर से निकाल दिया। आरोपियों ने धमकी दी है कि घर आने पर जान से मार देंगे। शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़िता का आरोप-पति ने कई बार उसे पीटा और घर से निकाल दिया

22 वर्षीय पीड़िता अजमी महेशपुर की रहने वाली है। अजमी ने एफआईआर में बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उसका पांच महीने का बेटा है। शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे कम दहेज लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने कई बार उसे पीटा और घर से निकाल दिया, लेकिन पंचायत ने हर बार सुलह करा दी। हालांकि इस घटना के बाद भी आरोपी दहेज की मांग पर अड़े रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़