Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

….ऐसी हों बीवियां तो डर लगेगा ही…जल्लाद बीवियों के ऐसे कारनामे…बोलते बहुत कुछ हैं… 

44 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

चंद मिनटों पहले तक पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन फिर चंद पलों में कुछ ऐसा हुआ कि बात या अस्पताल या फिर श्मशान तक पहुंच गई। शायद ये बात आपको हैरान करने वाली लगे, लेकिन ऐसी कई वारदात सामने आई हैं। आज हम आपके सामने लेकर आए हैं ऐसे ही मामले जहां किसी ने ये कल्पना भी नहीं की होगी एक छोटी सी बात पर पत्नी इस हद तक पहुंच जएगी। छोटी सी बात इतनी बिगड़ी कि किसी पत्नी ने पति की जान ले ली, किसी ने आंख फोड़ डाली तो किसी ने खुद ही मौत को गले लगा लिया।

पति ने दुबई ट्रिप नहीं करवाया तो की हत्या

सबसे ताजा मामला सामने आया है पुणे से जहां एक पत्नी ने पति की नाक में इतनी तेज मुक्का मारा कि उसकी मौत हो गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि पति महिला को दुबई घुमाने नहीं ले गया। निखिल खन्ना पुणे के एक बिजनेसमैन थे। उनकी शादी रेणुका से करीब 6 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच रिश्ते सामान्य थे, लेकिन रेणुका पिछले कुछ दिनों से अपने पति से नाराज थी। दरअसल वो अपने जन्मदिन पर दुबई जाना चाहती थीं,लेकिन निखिल खन्ना ने मना कर दिया था। इससे पहले उनकी एनिवर्सरी पर निखिल ने रेणुका को कोई गिफ्ट नहीं दिया था, इस बात से भी वो काफी नाराज थीं। दो दिन पहले इन्हीं बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी में झड़प हो रही थी। तभी गुस्से में रेणुका ने निखिल की नाक में घूंसा मार दिया। मुक्के की वजह से निखिल की नाक से खून बहने लगा। उनका एक दांत भी टूट गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सोनभद्र में पति की आंख फोड़ दी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी ऐसी ही एक घटना दो दिन पहले सामने आई। यहां एक पत्नी ने अपने पति की गुस्से में आंख ही बाहर निकाल दी। पत्नी मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति मना कर रहा था। रब्बानी और अलकमा की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। दोनों की बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन कुछ दिन पहले अलकमा अपने पति से मायके जाने की बात कर रही थी, लेकिन पति ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। गुस्से में अलकमा ने पास ही पड़े डंडे को उठा लिया और डंडे से पति की पिटाई करने लगी। इसके बाद उसने अपनी उंगली से सीधा पति की आंख पर हमला कर दिया। पति की आंख की पुतली बाहर निकल आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि पति की आंख की रोशनी जा चुकी है। छोटी सी बात पर पत्नी ने हमेशा के लिए पति की आंख की रोशनी छीन ली। घटना के बाद अलकमा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पति पोर्न फिल्म देखता था इसलिए कर दी हत्या

ये मामला भी बिल्कुल ऐसा ही ही जहां एक पत्नी को जब ये पता चला कि उसका पति पोर्न फिल्मों का चैनल सब्सक्राइब कर रहा है तो उसने अपनी पति की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि ये मामला अमेरिका का है। आरोपी महिला का नाम पैट्रीसिया है और उसने खुद कोर्ट में कूबल किया कि पति की पोर्न देखने की हैबिट से वो काफी परेशान थी। पति ने पोर्न चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ था। पेट्रीसिया ने उस चैनल को हटाया भी, लेकिन पति ने फिर दोबारा चैनल सब्सक्राइब कर लिया। बस इस बात से नाराज होकर पेट्रीसिया ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी।

पति ने दूध की चाय बनाई तो किया सुसाइड 

ये घटना भी बेहद हैरान करने वाली है। बिहार के आरा जिले के संदेश इलाके में एक महिला ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसके पति ने दूध की चाय बना ली थी। दरअसल पुरषोत्तम और उनकी पत्नी खुशबू के बीच घर में रखे दूध को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। खुशबू ने पति से कहा कि उसके हिस्से के दूध की चाय क्यों बनाई। इस छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। गुस्से में खुशबू अपने कमरे में चली गई। किसी ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर में जब पति कमरे में गया तो सन्न रह गया। पत्नी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दूध से चाय बनाने के मामले में हुई ये आत्महत्या चौंकाने वाली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़