संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। ज़िले के सबसे चर्चित जनप्रतिनिधि ने ग्राम सभा की सरकारी जमीनों पर किया अवैध रूप से कब्ज़ा l
अवैध रूप से कब्ज़ा की गई जमीनों पर खोले शिक्षण संस्थान l
सरकारी तालाब को भी कब्ज़ा कर कराया कायाकल्प, लाखों की लागत से कराए गए कायाकल्प में जनप्रतिनिधि का पुत्र ही था ठेकेदार l
सदर तहसील कर्वी की ग्राम पंचायत रगौली में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर कराया गया इण्टर कॉलेज का निर्माण वहीं चारागाह की ज़मीन पर कराया महाविद्यालय का निर्माण l
शासन सत्ता की हनक के चलते जिम्मेदार अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने पुत्र को दिलाता ठेकेदारी,ज्यादातर विभागों में जनप्रतिनिधि के पुत्र की फर्म ही कराती हैं कार्य l
लोक निर्माण विभाग में सड़क निर्माण कार्य,सिंचाई विभाग में सिल्ट सफाई कार्य व ज़िला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों में भी चलती है जनप्रतिनिधि के पुत्र की ठेकेदारी l
ग्राम सभा की सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे के बाद अब ज़मीन की ख़रीद फरोख्त कर बनाई जा रही है चल अचल सम्पत्ति l
मानिकपुर तहसील के एक गांव में पूर्व सांसद के पुत्र से खरीदी सैकड़ों बीघे ज़मीन, किसी ज़मीन की रजिस्ट्री तो किसी ज़मीन का कराया गया एग्रीमेंट l
जनप्रतिनिधि ने अपने पुत्र व विद्यालय के नाम पर खरीदी ज़मीन l
कृषि व कालीन उद्योग से सांसद,विधायक व मंत्री तक का सफ़र करने वाले जनप्रतिनिधि के पास कहां से आई करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति l
पूर्ववर्ती बसपा सरकार में विधायक व मंत्री रहते हुए बनाई थी अवैध संपत्ति, वहीं सपा सांसद होने के बाद संपत्ति में हुआ था इज़ाफा l
वर्तमान में सत्ताधारी दल का विधायक व फिर सांसद होने के बाद दिन दूनी रात चौगुनी हो रही संपत्ति l
अपराधियों व भू माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर दहाड़ रहा बाबा का बुलडोजर, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वाले व शासन सत्ता की आड़ में करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित करने वाले जनप्रतिनिधि पर कब होगी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही l
शासन सत्ता की आड़ में करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित करने वाले जनप्रतिनिधि की करतूतों का समाचार दर्पण 24न्यूज़ पर होगा बड़ा खुलासा…
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."