इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौ दिसंबर को प्राइमरी तो दस दिसंबर को जूनियर एवं सीनियर कक्षा के बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता हुई, जिसमे सभी बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। किसी ने चंद्रयान – 3, जी- 20, राम – सीता का अयोध्या वापसी, श्रीराम मंदिर, तो किसी ने आकर्षक फूल, पत्तियां, वर्ल्ड कप, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दीपावली, धनतेरस जैसे थीम पर बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई, जिसकी सराहना सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने किया। बच्चों सहित सभी ने फोटो और सेल्फी भी ली।
इसी क्रम में कुछ बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मनमोहक मंचन किया गया। प्रज्ञा का मेरे बांके बिहारी नृत्य, सर्व एवं कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वो पालनहार गीत सबको बहुत अच्छी लगी तो प्रियांशी तिवारी, नर्सरी के प्रिशा एंड ग्रुप आदि बच्चों का नृत्य आज की पार्टी मेरे तरफ से, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों का हैप्पी दिवाली नृत्य तथा रोशनी एवं ग्रुप का नैनों वाले ने नृत्य खूब सराहा गया तो प्रतिष्ठा एवं ग्रुप तथा क्षमता एंड ग्रुप का हरियाणवी नृत्य पर बहुत तालियां बजीं।
दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामायण एक्ट की ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया, और खूब वाहवाही बटोरी।
बच्चों के इस मनमोहक कार्यक्रम पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को दिवाली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने दीपावली मनाने के कारणों एवं इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रकाशपर्व दीपावली हम सबके जीवन में स्वच्छता के साथ साथ अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश के तरफ ले जाता है, यह त्योहार भारत जैसे कृषिप्रधान देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्री द्विवेदी ने ऐसे आकर्षक रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
निदेशिका डॉ. मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को मिठाई देते हुए उनके जीवन में हमेशा मिठास बने रहने एवं स्वस्थ रहने की कामना की।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं