Explore

Search

November 1, 2024 9:04 pm

बाप के साथ मिलकर दो बेटों ने रचा ऐसा ठगी का जाल कि लोगों को आई नटवर लाल की याद

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर: यूपी के कानपुर में फ्रॉड का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। अंडर-23 यूपी क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने के लिए छोटा भाई मुख्य सचिव यूपी सरकार डीएस मिश्रा बनकर चयनकर्ताओं को फोन कर रहा था। वॉट्सएप मैसेज और कॉल कर सेलेक्टर्स पर दबाव बना रहा था। सोमवार को पुलिस ने दोनों भाईयों और उनके पिता को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित ईडब्ल्यूएस बर्रा-2 में रहने वाले अटल मिश्रा लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेट हैं। अटल मिश्रा के परिवार में पत्नी दो बेटे ईशान और अंश के साथ रहते है। ईशान क्रिकेट प्रैक्टिस करता है और क्रिकेट कैंप के लिए खेलता है। वहीं, छोटा बेटा अंश मिश्रा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ईशान काफी समय से अंडर 23 में यूपी टीम में सेलेक्शन के लिए प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी।

मुख्य सचिव बनकर करता था कॉल

यूपी क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए ईशान और अंश ने प्लान बनाया था। बड़े भाई का टीम में सेलेक्शन कराने के लिए छोटा भाई अंश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार डीएस मिश्रा बनकर चयनकर्ताओं पर सेलेक्शन के लिए दबाव बना रहा था। इसके साथ ही चयनकर्ताओं को वॉट्सएप मैसेज कर धमकाता था। चयनकर्ताओं को कुछ शक हुआ, तो उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।

पिता को बनाया 120बी आरोपी

पुलिस से शिकायत के बाद सर्विलांस की टीम एक्टिव हो गई।

बर्रा पुलिस ने ईशान, अंश और उनके पिता को अरेस्ट किया है। एसीपी नौबस्ता अभिषेक शुक्ला के दोनों भाई कॉल कर फ्रॉड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के पिता को कुछ दिनों पहले इस प्रकरण की जानकारी हुई थी। इसके बाद भी उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी नहीं दी। ऐसे में उन्हें 120बी का मुल्जिम बनाया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."