संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट. मानिकपुर तहसील अंतर्गत बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति रूखमा खुर्द में सचिव की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जहां पर सचिव ने बिना अवकाश के दो दिन की छुट्टी का नोटिस गेट पर चस्पा कर दिया है जिसके कारण किसान खाद के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं l
रबी की फसलों की बोआई शुरू हो गई है। बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति रूखमा खुर्द में खाद भी उपलब्ध है लेकिन सचिव की मनमानी के चलते किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है खाद के अभाव में बोआई प्रभावित हो रही है वहीं प्राइवेट दुकानों पर खाद की मनमाना कीमत वसूली जा रही है l
मानिकपुर ब्लाक की बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति रूखमा खुर्द में विजय बाबू पांडेय सचिव हैं जो बिना किसी सरकारी अवकाश के समिति के गेट में नोटिस चस्पा करवा दिए हैं जिसमें दिनांक 27/10/2023 व 28/10/2023 की छुट्टी घोषित की गई है व गेट पर ताला लगा दिया गया है जिसके कारण किसान खाद के लिए बहुत परेशान हैं l
बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति रूखमा खुर्द में कई गांव जुड़े हुए हैं इन गांवों के लोग खाद-बीज के लिए इसी समिति पर निर्भर हैं। लेकिन समिति में सचिव की मनमानी के चलते अक्सर ताला बंद रहता है l
किसानों का कहना है कि क्षेत्र के किसी भी समिति पर खाद उपलब्ध होने की सूचना मिल रही है तो सुबह से ही किसानों की लाइन लग जा रही है। रूखमा खुर्द समिति में खाद उपलब्ध है लेकिन सचिव की मनमानी के चलते समिति का चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है l
खेत तैयार है लेकिन खाद के अभाव में बोआई प्रभावित हो रही है खाद न मिलने से बोआई बाधित हो गई है अगर यही स्थिति रही तो इस बार गेहूं की खेती ठीक से नहीं हो पाएगी व उत्पादन पर भी बडा असर दिखाई पड़ेगा l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि किसान खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सचिव अपनी मनमानी करते हुए बिना किसी सरकारी अवकाश के समिति में नोटिस चस्पा कर ताला जड़वा दिए हैं जिसके कारण किसान खाद के लिए खासा परेशान हो रहे हैं l
अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति रूखमा खुर्द में तैनात सचिव विजय बाबू पांडेय द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने का काम करेगा या फ़िर सचिव अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही बिना छुट्टी के नोटिस चस्पा कर ऐसे ही ताला लगाकर समिति से गायब रहेगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."