19 पाठकों ने अब तक पढा
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
आजमगढ़: आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में शहीद सौदागर सिंह को नजर अंदाज कर दिया गया। साथ ही उनका लिस्ट से नाम काट दिया गया। ये आरोप उनकी पुत्रबहू और भाजपा नेत्री ने लगाए। भाजपा नेत्री कार्यक्रम में इतना गुस्सा हो गईं कि कृषि मंत्री के सामने पार्टी को लात मारकर इस्तीफे की पेशकश कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मंच पर शहीद सौदागर सिंह को सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए उनकी पुत्रबहू ने हंगामा कर दिया। साथ ही जमकर भाजपा के नेताओ को खरी खोटी सुनाया। रोते हुए कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से पार्टी में जुड़ीं, लेकिन उनके दादा जी को सम्मान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जाने से भी रोका जा रहा है, यहां नेताओ ने लिस्ट बनाने में गड़बड़ी की। उन्होंने तो मंच पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने ही ऐसी पार्टी को लात मारने की बात तक कह डाली। इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर लेकर चले गए। मीडिया से बातचीत में शहीद सौदागर सिंह की बहू ने कहा कि जहां उनके दादा का सम्मान नहीं वहां वह नहीं रह सकती, इसलिए पार्टी से इस्तीफा देगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 19